कानपुर! आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल का एक प्रतिनिधि मंडल कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलाना) मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना के नेतत्व में ख्वाजा गरीब नवाज़ फाउंडेशन के बैनर तले 56 पार्क जूही लाल कालोनी में आयोजित उर्से गरीब नवाज़ की महफ़िल में मुख्य अतिथि सत्य देव पचौरी सांसद कानपुर महानगर को ज्ञापन सौंपा | प्रतिनिधि मंडल ने भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू साहिबा से यह मांग की कि उर्से ग़रीब नवाज़ 6 रजब के अवसर पर सरकारी छुट्टी का ऐलान करे | शहंशाहे हिंदुस्तान ख्वाजा ग़रीब नवाज़ ने किसी मुल्क या रियासत पर हुकूमत नहीं की बल्कि इंसानियत,इत्तेहाद,अमन,हमदर्दी,और मसावात के पैग़ाम को न केवल अपने देश में बल्कि दुनिया के अन्य देशों तक पहुँचाया लिहाज़ा ऐसे अज़ीमुल मर्तबत सूफी के उर्स के मौक़े पर आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल,उलमा ए किराम ,व अइम्मा ए मसाजिद ,दनिश्वरान ए कौम पुर जोर अपील करते हैं कि 6 रजब उर्से ग़रीब नवाज़ के मौक़े पर छुट्टी को यक़ीनी बनायें | इस अवसर पर सत्य देव पचौरी सांसद कानपुर महानगर ने कहा आज नफरतों का बाज़ार गरम है हमारा मुल्क जिसे ख्वाजा गरीब नवाज़ ने इंसानियत मानवता बराबरी का पाठ पढ़ा कर ज़ुल्म ,नफरतों को मिटाया था इंसान को इंसान से मुहब्बत करना सिखाया था आज लोगों ने उस सबक को भुला दिया ख्वाजा गरीब नवाज़ के मुहब्बत के पैगाम को आम करके नफरतों को मिटाया जा सकता है कुल शरीफ में कोंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने दुआ करते हुए कहा अल्लाह पाक को अपने बन्दों का सवाल (मांगना ) बहुत पसंद है ! ऐ लोगो आओ आज हम अपने ख्वाजा पिया के सदक़े अपने रब से मांगें ! गरीब नवाज़ फाउन्डेशन के फखरुद्दीन (बाबू)अब्दुललतीफ़,समीउद्दीन,शकीलअहमद,मो.रिज़वान,निज़ामुद्दीन,नसीमुद्दीन,शराफतुल्लाह,नफ़ीस हुसैन,मो. इदरीस ने घंटों खड़े होकर हजारों लोगों को लंगरे ग़रीब नवाज़ तक़्सीम किया इससे पूर्व जलसे की शुरुआत कारी मो.अहमद अशरफ़ी ने कुरान की तिलावत से किया| जलसे का संचालन हाफिज़ मो.अरशद अशरफी ने शानदार अंदाज़ में किया सय्यद खुर्शीद हसन शिबली, सलमान ने नातो मन्क़बत पेश किये भारत समेत पूरी दुनया में शांति के लिए दुआ की गयी इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौलाना महताब आलम मिसबाही,हाफिज मिन्हाजुद्दीन कादरी, हाफिज नियाज़ अशरफ़ी, मास्टर इक़बाल नूरी, वासिफ अशरफ़ी समेत हज़ारों की तादाद में लोग उपस्थित थे!