नेशनल हेराल्ड सम्पत्ति सीज करने के विरोध मे डीएम को सौंपा ज्ञापन

0
37

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। नेशनल हेराल्ड सम्पत्ति को ई•डी• द्वारा अवैधानिक तरीके से सीज किए जाने एवं गैर कानूनी तरीके से कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में कांग्रेस जनों ने आज जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी डा आर राजा गणपति को सौंपा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को मनमाने ढंग से और अन्यायपूर्ण तरीके से जब्त करना और पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल करना कानूनी प्रक्रिया का मामला नहीं है और यह राज्य प्रायोजित अपराध है जिसे हम कांग्रेस के लोग कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। और इसके खिलाफ मोदी सरकार से आर पार का संघर्ष छेड़ेंगे। आसिफ़ रिजवी, सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ ई•डी• द्वारा आरोप पत्र दाखिल करना बदले की कारवाई दर्शाता है। मोदी सरकार ई•डी• के बल पर विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित कर रही है।

इस अवसर पर दीपक यदुवंशी, रियाज़ मनिहार, डा विक्की रिज़्वी, मनोज श्रीवास्तव, सबरे आलम, सुदामा प्रसाद, ओमप्रकाश दूबे, इश्तियाक चौधरी, ग़ालिब बिसेन, रितेश त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, शौकत अली, विंध्याचल चौधरी, राजेश शास्त्री, अर्जुन कन्नौजिया, होरी लाल श्रीवास्तव सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here