अकीदत के साथ परम्परागत तरीके से निकाला गया अलम का जुलूस

0
82

 

 

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। कर्बला के मैदान में सातवी मोहर्रम को हुई हजरत कासिम की शहादत की याद में शनिवार को क्षेत्र में अलम का जुलुस परम्परागत एवं अकीदत के साथ निकाला गया। जुलूस के दौरान शांति बनाये रखने के उद्देश्य से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन एवं उनके 72 साथियों की कर्बला के मैदान में हुई शहादत की याद में प्रति वर्ष मनाये जाने वाले मोहर्रम का पर्व चाँद निकलते ही हुसैन के अकीदतमंद शोक में डूब जाते है। कर्बला के मैदान में सातवी मोहर्रम को हजरत कासिम की शहादत की याद में अलम का जुलूस निकाला जाता हैं। शनिवार को कस्बा सआदतगंज, अनुपगंज, रामपुर कटरा, सैदनपुर, चौखंडी, मसौली, बांसा, बड़ागाँव, जकरिया, दादरा, बेहटा, रसौली, शहाबपुर, सदरुद्दीनपुर, भयारा, त्रिलोकपुर सहित ग्रामीण अंचलों में हजरत इमाम हुसैन के बेटे हजरत कासिम की शहादत की याद में अलम का जुलूस मोहरमी ढोल एवं तासे के साथ निर्धारित मार्गो से अकीदत के साथ निकाला गया। जुलूस में हजरत इमाम हुसैन के अकीदतमंदों ने पुलाव,सबील सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।शांति बनाये रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक पूणेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, निरीक्षक अब्दुल रहमान खान, राम कृपाल सिंह, चौकी प्रभारी शशिकांत सिंह आदि पुलिस बल मौजूद था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here