Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhजनहित की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन 

जनहित की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन 

अवधनामा संवाददाता’

आजमगढ़। कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर देवारा जदीद किता प्रथम में जनहित की समस्याओं को लेकर धरना दिया गया और एक ज्ञापन जिलाधिकारी  को दिया गया स जिसमें सुग्रीव निषाद ने बताया कि बिना मौका देखें गाटा संख्या 3937 मैं 280 कड़ी गाटा संख्या 4427 में 120 कड़ी का चक संख्या 12369 ओ बिना मौका देखें प्रविष्टे कर दिया गया है जो गलत है क्योंकि मौके पर पार्क चक मार्ग पक्की सड़क वह आवासी आवंटन की भूमि है स जिसको निरस्त करना अति आवश्यक है स एवं गाटा  संख्या 4487 का कुल क्षेत्रफल 4 पॉइंट336 था उसे बढ़ाकर 6.7 36 कर दिया गया है गाटा संख्या 44 27 पर 322 कड़ी व 4426 पर 950 कड़ी का चक 1736 लगा दिया गया है जो गलत है इसी प्रकार कई जगह धांधली की गई है और चक मार्ग पर अवैध कब्जा खाली करा जाए स इस अवसर पर सूबेदार साहनी राम कुमार साहनी रामकिशन सहानी सीताराम साहनी चंद्रिका निषाद अमरजीत निषाद जय राम निषाद अमरजीत निषाद आदि लोग धरने पर बैठे थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular