अवधनामा संवाददाता
मुस्करा हमीरपुर। खेल प्रेमी युवाओं द्वारा मुस्करा खण्ड विकास अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ग्राम मुस्करा में खेल मैदान न होने के कारण धूमिल हो रही युवाओं की प्रतिभाएं। उन्होंने बताया कि उचित और सुव्यवस्थित खेल मैदान न होने के कारण क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, रनिंग सहित कई ऐसे खेल है जिनकी प्रतिभाएं खेल मैदान के अभाव में मायूस हो रही है। उचित खेल मैदान नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को खेलने के लिए कभी खेतों का तो कभी मोहल्ले की गलियों का सहारा लेना पड़ता है। खिलाड़ियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पिछले कई वर्षो से सुरक्षित और सुव्यवस्थित खेल मैदान के लिए सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, परंतु अभी तक कार्यवाही नहीं हुई जबकि ग्राम व क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने, सवारने व प्रदर्शित करने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा मुस्करा में खेलों को प्रोत्साहन करने के लिए एक मिनी स्टेडियम के सख्त आवश्कता है । साथ ही सभी युवाओं ने ज्ञापन देते हुए कहा की 15 दिनों के भीतर ग्राम में खेल मैदान की जगह सुनिश्चित अन्यथा युवा उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । इस मौके पर 2 दर्जन से भी अधिक खेल प्रेमी युवा मौजूद रहे।
फोटो-खेल मैदान की मांग को लेकर सीडीओ को ज्ञापन देते युवा