Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeMarquee जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

 जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Memorandum submitted on display at the Jal Sansthan office

अवधनामा संवाददाता

 प्रयागराज : (Prayagraj)  अतरसुइया थानाक्षेत्र के दरियाबाद मोहल्ले मे इन दिनो दूषित जलापूर्ति से लोगों मे रोष है।सपा अल्पसंख्यक सभा के महानगर उपाध्यक्ष जो वार्ड 57 दरियाबाद से पार्षद के उपचुनाव मे प्रत्याशी भी हैं।उनहोने महाप्रबन्धक जल संस्थान से फोन पर बात की तो उनका दो टूक जवाब था की सभी चुनाव ड्यूटी पर हैं दो दिन बाद ही प्रदूषित जल आपूर्ति सही हो सकती है।इसको लेकर शबी हसन के नेत्रित्व मे क्षेत्रिय लोगों ने जल संस्थान के क्षेत्रिय कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द मोहल्ले वासियों को प्रदूशित जल आपूर्ति से निजात दिलाने की मांग की।शबी हसन का कहना है की बदबूदार पानी की सप्लाई से कई लोग उल्टी और दस्त से ग्रसित हैं शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई न होने पर आज ज्ञापन सौंप कर निदान की मांग की गई।कहा एक तरफ कोरोना का बढ़ता प्रकोप तो दूसरी ओर रमज़ान शुरु हो रहा है।अधिकारीय टाल मटोल कर रहे हैं अगर समय रहते निदान न हुआ तो सड़क पर उतर कर विरोध करना पड़ेगा।प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेन्सिग के साथ ज्ञापन सौंपने वालों में शानू नक़वी,डॉ आलमगीर,चाँद बाबू, यूसुफ,इम्तेयाज़,कैसर सिद्दीकी,वाहिद खान,माजिद खान,रिज़वान,सलमान,राजू,शाहरुक हुसैनी,अली अब्बास,अमर बब्लू आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular