Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homekhushinagarछावनी पोखरे पर खेल ग्राउंड के लिए सौंपा ज्ञापन

छावनी पोखरे पर खेल ग्राउंड के लिए सौंपा ज्ञापन

अवधनामा संवाददाता

 

कुशीनगर। गायत्री नगर में 52 बीघा में फैले पूराने सार्वजनिक पोखरे के बचत की भूमि पर सरकार द्वारा संचालित खेल मैदान स्थापित कराने की मांग को लेकर आज वरिष्ठ खिलाड़ी निजामुद्दीन उर्फ राजू खां द्वारा अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया । साथ ही मामले की जांच करा कर अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।

अपर जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में निजामुद्दीन खां के अलावा शाकिर अली, जय प्रकाश, आबिद अली, गोपाल प्रसाद, नागेंद्र अली, मोहम्मद दिलशाद, जगदीश, राजकुमार, मनोज चौधरी, शंभू चौधरी, पप्पू सिंह, जयप्रकाश, नंदलाल, अर्जुन प्रसाद आदि लोगों ने कहा है कि पडरौना के गायत्री नगर का पुराना पोखरा के नाम पर लगभग 52 एकड़ भूमि आरक्षित है। पोखरे के उत्तर दिशा में काफी जमीन खाली है। इसे लेकर अगल-बगल के काश्तकार उक्त भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। यदि उक्त अवैध कब जा हटा कर उस पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं खेल ग्राउंड को स्थापित कर दी जाए तो लगभग 25000 आबादी वाले क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सकता है। क्योंकि इस खेल ग्राउंड से बलोंचहां, पटखौली, लाला टोला, सेमरहना, मोगलपुरा, मेस्तर टोली, छावनी बाजार टोला, हरिजन बस्ती, राईनी मोहल्ला के युवा यहां अपने खेल की जरूरत पूरा कर सकते हैं और आने वाले समय में पडरौना ही नहीं बल्कि कुशीनगर जनपद का नाम रोशन कर सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्ञापनदाताओं से खेल ग्राउंड स्थापित कराने का वादा किया। इस अवसर पर नबीउल्लाह, संदीप पासवान, पिंटू, सीमा, सलाउद्दीन, खुशबू, हीरालाल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular