अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर।कोचिंग संस्थानों में होने वाले छात्रों के शोषण और उत्पीड़न के साथ ही कोचिंग संस्थान और विद्यालयों के आसपास से शराब के ठेके हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है साथ ही ठेका नहीं हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अंकित सिंह चंदेल ने एसडीएम को सौंपे अपने ज्ञापन में बताया कि शिक्षण संस्थाओं के सौ मीटर के दायरे में शराब की दूकानें प्रतिबंधित है लेकिन कस्बे के धर्मशाला के निकट चलने वाली कोचिंग संस्थानों और इनके आसपास शराब की दूकानें धडल्ले से चल रही है।इतना ही नहीं कस्बे के कई अन्य स्थानों पर ही ऐसी शराब की दूकानें शिक्षण संस्थाओं के आसपास हैं।जिन्हें हटाया जाना आवश्यक है।विद्यार्थी परिषद ने दूकानों के नहीं हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।साथ ही धर्मशाला के निकट चलने वाली कोचिंग संस्थान के अध्यापक पर भी छात्रों से अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
इस दौरान अक्षय गहोई ,नागेंद्र प्रताप,लक्ष्मी तिवारी,खुशी तिवारी,संस्कृति शुक्ला,आर्यन गुप्ता,अंश सोनी, दुष्यंत सिंह,विनोद साहू, विनय पटेरिया , कृष्णा शिवहरे सहित अन्य संगठन से जुड़े युवा मौजूद रहे।