Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaविद्यार्थी परिषद छात्रा आन्या की संदिग्ध मौत पर निष्पक्ष जांच व कठोर...

विद्यार्थी परिषद छात्रा आन्या की संदिग्ध मौत पर निष्पक्ष जांच व कठोर कार्यवाही के लिए सौपा ज्ञापन

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित के मुद्दों पर सतत संघर्ष करती चली आ रही है। सनबीम विद्यालय में छात्रा आन्या की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत बेहद निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्ञात हो कि अवकाश के दौरान छात्रा को विद्यालय बुलाना, छात्रा के विद्यालय में रहने के अंतराल के सीसीटीवी फुटेज गायब होना, परिवार द्वारा मौत का कारण जानने की इच्छा पर झूले से गिरने का झूठ बोलना व घटनास्थल से साक्ष्य मिटाने का प्रयास करना सहित मामले को भ्रमित करने के लिए अनेकों झूठी दलीलें प्रस्तुत करना विद्यालय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इस घटना से संपूर्ण समाज में अत्यंत रोष व्याप्त है व आमजनमानस में असुरक्षा एवं भय व्याप्त है। इसलिय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा सनबीम विद्यालय में छात्रा आन्या श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत पर निष्पक्ष जांच व कठोर कार्यवाही के संदर्भ में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से उनकी अनुपस्थिती में अपर जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गयामहानगर मंत्री अंशुमान सिंह ने कहा की अगर छात्रा की मौत की साजिश में जिन जिन लोगो हाथ उनके कठोर से कठोर सजा दी जाए और उन्हें फांसी के फंदे तक पहुँचाकर विधार्थी परिषद अंतिम समय तक लड़ाई जारी रखेगी। प्रान्त कार्यकारणी सदस्य आस्था मिश्रा ने ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि प्रशासन निष्पक्षता के साथ कार्यवाही करें और आन्या के केस फास्टट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और केस की जांच सीबीआई को सौंपी जाए अभाविप ने यह मांग की हैं कि उक्त प्रकरण की सीबीआई जांच करा कर कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें जो कि अपराधियों के लिए एक मिसाल बन सके। ज्ञापन देने में आशुतोष राणा मनीष यादव विभाग सह सयोंजक यश अग्रवाल महानगर सह मंत्री अर्पित श्रीवास्तव अंश जायसवाल दुर्गेश तिवारी अजय तिवारी शालिनी निषाद साक्षी कार्तिक अयोध्या कैंट नगर मंत्री अभय सिंह साहिल कसौधन मानवेंद्र सिंह अमन गुप्ता सहित एक सैकड़ा से ज्यादा कार्यकताओं ने हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular