अवधनामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर ।नवीन वाहन दुर्घटना कानून के विरुद्ध मे ट्रक चालक एसोसिएशन के बैनर तले नये वर्ष की पहली सुबह चक्का जाम किया गया तो वहीं चक्का जाम को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा जिसके बाद ट्रक चालकों ने हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल के बैनर तले राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाण्डेय को सौंपा।
हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल के मण्डल प्रभारी डा.मुबीन खान के नेतृत्व में लगभग तीन दर्जन चालकों और ट्रक मालिकों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए एसडीएम सदर को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि नया दुर्घटना कानून चालकों के पूरी तरह से विपरीत है क्योंकि चालक कभी जानबूझकर दुर्घटना नहीं करता है।और आकस्मिक कारणों के चलते हादसे होते हैं जो चालक की लापरवाही से न होकर अन्य कारणों से भी हो सकते हैं।जबकि नये कानून से चालकों में भय है और वह वाहन चलाने से कतराएगा जिससे परिस्थितियों में परिवर्तन के साथ मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ना स्वाभाविक है।जबकि चालक दुर्घटना के बाद जानबूझकर नहीं भागता बल्कि अपने प्राणों की रक्षा के लिए भागता है।जबकि नये कानून के भय से चालक वाहन चलाने से बचेगा जिससे वाहन मालिकों और चालकों के परिवार में बेरोजगारी बढेंगी।संगठन ने ज्ञापन में नये कानून वापस लेकर पुराने कानून को प्रभावी करने की मांग की है।इस दौरानअजय कुमार, रिजवान अली,छुटपन सिंह, शफीक उददीन सहित लगभग आधा सैकड़ा युवा मौजूद रहे।