सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पदाधिकारियों ने तहसील प्रभारी अरुण त्रिपाठी के नेतृत्व में शनिवार को सदर विधायक श्यामधनी राही को ज्ञापन सौंप कर स्कूलों की पेयरिंग व्यवस्था पर नाराजगी जताई है। साथ ही इसे रोके जाने की मांग करते हुए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।
सदर विधायक के पैृतक गांव धौरीकुइयां स्थित आवास पर पहुंचे प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों समेत शिक्षकों ने विधायक को सौंप गए ज्ञापन में बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किया जा रहा है। प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों एवं 100 से कम छात्र संख्या उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगगभ 20 हजार विद्यालयों का संविलियन करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिये गये है।
वर्तमान में परिषदीय स्कूलों के लिए चल रही मर्जर प्रक्रिया से जहां छात्रों से विद्यालयों की दूरी अधिक होगी, वही हजारों रसोईयों की सेवा समाप्त हो जायेगी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति पर दबाव बनाकर विद्यालय पेयर करने के समर्थन में प्रस्ताव मांगे जा रहे है। लोकतंत्र में इस प्रकार विद्यालय बंद करके नौनिहालों की शिक्षा से खिलवाड़, हजारों प्रधानाध्यापकों के पद एवं रसोईया की सेवा समाप्ति जैसे निर्दयी एवं कठोर निर्णय की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस दौरान शैलेंद्र मिश्रा, इन्द्रसेन सिंह, सत्येंद्र मिश्रा, रामप्रताप शर्मा, आशुतोष उपाध्याय, रामशंकर पांडेय, मोहिउद्दीन, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार, राहुल, सूरज, दीपक व रमेश आदि मौजूद रहे।
आज एक्स पर चलेगा अभियान
परिषदीय विद्यालयों की पेयरिंग को रोके जाने के लिए उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को सुबह सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में जनपद के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने बताया कि एक्स पर चलने वाले इस महाअभियान में प्रदेश भर के शिक्षक सम्मिलित होंगे।