दशहरा पर्व पर मूर्ति विसर्जन हेतु नदी में जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु दिया ज्ञापन

0
1572

अवधनामा संवाददाता

जलालपुर ,अंबेडकरनगर। मूर्ति विसर्जन के अवसर पर तमसा नदी में पर्याप्त जल की उपलब्धता के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र संग भाजपा नगर टीम ने उप जिला अधिकारी बाबूराम को ज्ञापन दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से  निकाय चुनाव जिला प्रकोष्ठ सुरेश गुप्ता, मोर्चा जिला अध्यक्ष मिसम रजा, नगर मंत्री रोशन सोनकर, अमित मद्धेशिया, नगर कार्यालय प्रभारी दिलीप यादव, किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी विकास निषाद आदि उपस्थित रहे। भाजपा नगर अध्यक्ष एवं भावी चेयरमैन संजीव मिश्र  ने बताया कि आगामी 26 सितंबर से प्रारंभ हो रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन प्राचीन परंपरा के अनुसार तमसा नदी में किया जाता है इस वर्ष नदी में पानी ना होने के कारण मूर्ति का विसर्जन मौजूदा परिस्थिति में संभव नहीं है, कुछ वर्ष पूर्व ऐसी ही परिस्थिति में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा पानी की उपलब्धता हेतु व्यवस्था की गई थी ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here