अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी । सरकारी व अर्धसरकारी विभागों के रिटायर्ड अधिकारियोंध्कर्मचारियों की प्रमुख संस्था रिटायर्ड एम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन ;रीवाद्ध ने आज वरिष्ठ नागरिकों के हित मे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन उपाध्यक्षध् पत्रकार एनके मिश्रा व सचिव इशदत्त मिश्र ने सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि लखीमपुर से कोई ट्रेन सुबह 10 के पहले लखनऊ नही पहुंचती है। पेंशनर ध् वरिष्ठ नागरिक 60 की जगह बस का 160 का टिकट लेते है। ट्रेन एक बजे पहुंचती है उस समय कोर्टए अस्पतालए विभागों आदि में कोई काम नही हो पाता। डीएम ने कहा कि वह डीआरएम लखनऊ को लिखेंगे यह समस्या पूर्णतः जायज है दूसरी मांग में कहा गया है कि लखीमपुर ओवरब्रिज के नीचे दीवाल के बीच पैदल रास्ता खोला जाए। वरिष्ठ नागरिकों को जीने से चढ़ कर ब्रिज पार करने में दिक्कत होती है। डीएम ने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।