पूर्व सांसद फूलन देवी को गालियां देने को लेकर ज्ञापन दिया

0
43

उरई(जालौन)। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के बेनर तले एक ज्ञापन एसपी जालौन ओर डीएम को दिया गया। पार्टी की ओर से मांग की गई है कि  ग्राम भिटारा जिला जालौन निवासी एक व्यक्ति ने मछुआ समाज से आने वाली हमारी गौरव बेटी महिलाओ के शोषण के प्रति अपनी आवाज को बुलंद करने को लेकर रोल मांडल आत्म सम्मान के लिये विद्रोह की प्रतीक और महिलाओं के प्रेरणा श्रोत सामाजिक न्याय की प्रतीक स्व पूर्व सांसद बहन वीरांगना फूलन देवी को सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स के माध्यम से गंदी भद्दी गालियां व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया।

उनके लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को बोलने से देश ब प्रदेश में बसने वाले मछुआ समाज निषाद केवट मल्लाह बिंद कश्यप कहार धीबर रायकवार बाथम तुरैहा मझबार भर राजभर समेत अन्य सभी पिछड़ी व बंचित समाज व महिलाओं में काफी आक्रोश है ।जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। यह कृत्य अति निंदनीय है पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है। निषाद पार्टी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग करती है। इस अवसर पर हरिश्चंद्र निषाद जय राम विशंभर परमसुख अमित निषाद अध्यक्ष कोंच सुनील निषाद सत्यप्रकाश शशि कमलेश चंद्र पाल देशराज सुमित महेंद्र जितेंद्र भारत रविन्द्र कुमार राम संजीवन विमला देवी मनोज कुमार शैलेन्द्र निषाद सुशील कुमार सहित एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here