अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी– उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर भाजपा की मोदी सरकार द्वारा अडानी के पक्ष में घोर पूंजीवाद क्रोनी कैपिटलिज्म की जनविरोधी नीति की ओर आमजनमानस का ध्यान आकृष्ट करने के लिये जनपद लखीमपुर खीरी के सभी ब्लॉकों पर राष्ट्रीय बैंको, स्टेट बैंक, एल. आई .सी. के कार्यालयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया इसी कड़ी में ब्लाक कुंभी के नगर गोला गोकर्णनाथ कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी गोला से सैकड़ों कांग्रेस जन जुलूस की शक्ल में स्टेट बैंक मिल गेट पर पहुंचे वहां पर धरना प्रदर्शन करने के बाद बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल गेट से मेला मैदान , शिवम कांप्लेक्स चौराहा ,डाकबंगला रोड होते हुए एलआईसी कार्यालय लखीमपुर रोड पर पहुंचकर के विशाल विरोध प्रदर्शन करने के उपरांत उपजिलाधिकारी गोला को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया की देश के प्रधानमंत्री मोदी देश के बुनियादी ढांचे को अदानी समूह को बेच रही है l एसबीआई और एल.आई.सी.जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों को अडानी समूह में निवेश के लिए मजबूर कर रही है जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत को जोखिम में डाल रही है। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से दर्शाया गया कि देश के प्रधानमंत्री अडानी मुद्दे पर देश को गुमराह कर एक उद्योगपति के लिये काम कर रहे हैं l सदन में प्रधानमंत्री ने अडानी के मुद्दे पर कोई बातचीत न करके भारतीय संस्कृति का उपहास बनाते हुए नेहरू सरनेम की बात की जो कि निंदनीय है l मोदी- अडानी के संबंधों पर सदन पर बात होनी चाहिए लेकिन बात न करके मुद्दे को भटकाया गया | अपने परम मित्र के संबंधों पर प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं उनका गठजोड़ देश की अर्थव्यवस्था को कमज़ोर कर रहा है और निवेशकों में भय पैदा कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने स्वयं की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम कुमार वर्मा जिला महासचिव, रामकुमार वर्मा प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग, कृष्ण किशोर मिश्रा जिला महासचिव, मतीन शाह ब्लॉक अध्यक्ष कुंभी, रघुनंदन राज पासी ब्लॉक अध्यक्ष बांकेगंज, ललित बाल्मीकि सदस्य पीसीसी, रामपाल राज ब्लॉक अध्यक्ष विजुआ, प्रेम शंकर भारती, डॉक्टर जब्बार अली, सुधीर शुक्ला, मुस्ताक अली,फकीर मोहम्मद, अजय कुमार गुड्डू, राकेश विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुमार राज, युसूफ अली ,किरण पटेल सदस्य पीसीसी ,हरिबंस मौरया, नौशाद अली, मोहित गुप्ता ,अजीत जैन, इखलाक अली, राम भरोसे गौतम, इस्माइल खान, अतीक अहमद, रविंद्र कुमार वर्मा, वेद प्रकाश वर्मा, सुरेश कुमार वर्मा, मेवाराम पटेल, बाल गोविंद वर्मा, मोहम्मद असलम उर्फ पप्पू ,सगीर खान, नवी शेर चाचा, प्रशांत विक्रम सिंह पटेल,रामासरे अर्कवंशी राकेश राठौर, अनंतराम गौतम, पूरन लाल वर्मा, रामकुमार अर्कवंशी, आरिफ खान राहुल वर्मा, आनंद कुमार सहित सैकड़ों कांग्रेस उपस्थित रहे।