शिविर लगाकर बनाया दिलाई सदस्यता

0
84
अवधनामा संवाददाता
गोण्डा – करनैलगंज कटरा घाट स्थित सरयू तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा हित चिंतक सदस्यता अभियान शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्था करनैलगंज नगर के अभियान प्रमुख अर्चित पाण्डेय ने की शिविर में उपस्थित जिले के हित चिंतक अभियान प्रमुख बजरंगदल के विभाग संयोजक शारदाकांत पाण्डेय स्वयं शिविर में हित चिंतक बनाया और आवाहन किया की प्रत्येक हिन्दू को विश्व हिन्दू परिषद के संगठन से जुड़ना चाहिए,धर्म विरोधी गतिविधियों को रोक जाना नित्यंत अवश्य हैं,विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री धनन्जय मणि त्रिपाठी ने कहा कि लगभग 250 सदस्यो को सदस्यता दिलाई गई।उन्होंने कहा कि सदस्यता के माध्यम से संगठन की मंशा है। कि हर हिन्दू परिवार तक संगठन का संपर्क स्थापित हो और अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता दिलाई जाय,शिविर में बजरंगदल के जिला संयोजक सूरज शर्मा,विजय दुबे,हरिओम ओझा,अनिरुद्ध तिवारी,राजाराम शुक्ल,प्रिया सिंह,शिवाराम तिवारी,भोले गुप्ता,सौरभ ओझा, संगमलाल मोदनवाल,सर्वजीत सिंह,अजय श्रीवास्तव,रोहित तिवारी,अरुन शर्मा,नीरज शुक्ल, हनुमान दत्त,अरुन तिवारी,रवि मोदनवाल,राजन गौस्वामी, विशाल गुप्ता,राजू तिवारी व अनेक दायित्वधारी कार्यकर्ता रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here