Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeसदस्यता अभियान सहकारिता आन्दोलन को गति देने में मील का पत्थर होगा...

सदस्यता अभियान सहकारिता आन्दोलन को गति देने में मील का पत्थर होगा साबित: डा0आर ए वर्मा,जिलाध्यक्ष

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बी पैक्स सदस्यता महाभियान एवं टोल फ्री नंबर शुभारंभ किया.जिला सहकारी बैंक परिसर में एलईडी लगाकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह के संयोजन व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सरकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचंद्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या में सहकारिता से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लाइव देखा।इस दौरान लोगों को सदस्यता किट दी गई।इस मौके पर
भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने कहा बी पैक्स सदस्यता अभियान सहकारिता आन्दोलन को नई गति देने में मील का पत्थर साबित होगा।
सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रामचन्द्र मिश्र ने कहा जनपद में 01 से 30 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलेगा।उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार सहकारिता को समृद्धि के साथ जोड़ते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है. पैक्स अब खाद और बीज बेचने तक सीमित नही होगा, इसको कॉमन सर्विस डेवलपमेंट सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा।जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा सुल्तानपुर में 115 व अमेठी में 70 समितियां हैं।प्रत्येक समिति में 200 सदस्य बनाए जाएंगे।उन्होनें बताया 18 वर्ष के ऊपर का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 221 रुपए देकर सदस्य बन सकता है।जिसमें से 21 रुपए सदस्यता शुल्क है। सौ-सौ रुपए के दो शेयर दिए जाएंगे।उन्होंने कहा प्राथमिक साधन सहकारी समितियां अब बहुउद्देशीय होगी।उन्होंने कहा टोल फ्री नंबर 1800 212884444 डायल कर अथवा पोर्टल पर जाकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्या,ज्ञान प्रकाश जायसवाल,किन्नू तिवारी,सर्वेश मिश्र, जीशान अहमद सहित संचालक मंडल व सहकारिता से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular