अवधनामा संवाददाता
इटावा।ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के द्वारा पचराह पर सदस्यता अभियान मोहम्मद गुलशेर की सरपरस्ती में चलाया गया जिसमें जिले में हर तरफ से हर समाज के लोगों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें से कई लोगों ने पार्टी में शामिल होकर पार्टी की सदस्यता ली और ए आई एम आई एम पार्टी के ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि एआईएमआईएम पार्टी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है सब को बराबरी का हक देती है सब की बात करती है पार्टी में सदस्यता लेने वाले लोगों ने पार्टी के जिलाध्यक्ष शमशाद हुसैन वारसी के हाथों से सदस्यता ली पूजा राजपूत,संध्या राजपूत, श्रीमती श्यामा देवी राजपूत,संगीता राजपूत,मीना राजपूत,सलमान,मोहम्मद समीर खान,असलम कुरैशी,मोहम्मद मुस्तकीम खान,मीडिया प्रभारी मो० शावेज़ वारसी वरिष्ठ नेता हाजी रफीकुद्दीन निजामी ज़िला महासचिव मो अहसान खान हाजी संगठन मंत्री मो० ऐजाज खान आदि रहे।