महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन पर पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में “परिवार परामर्श केन्द्र” कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी महिला थाना की अध्यक्षता में समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें पति-पत्नी के 05 ऐसे जोड़े जिनके बीच पारस्परिक परिवारिक विवाद चल रहा था, उनकी काउंसिलिंग की गयी एवं उनके मध्य संबंधित समस्याओं को एक-एक करके गम्भीरता पूर्वक सुना गया तथा उनकी समस्याओं के निदान के लिए काउंसिलिंग, परामर्श कर उनकी समस्याओं को सुलझाया गया, जिसके परिणामस्वरुप पति-पत्नी का 02 जोड़ा आपस में एक साथ रहने के लिए राजी हुए हैं, शेष को अगली तिथि में बुलाया गया है, जनपद महोबा पुलिस एवं परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों के द्वारा किये गये सफल प्रयासों की सभी के परिवारीजनों ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
परिवार परामर्श के दौरान उपनिरीक्षक गयास अहमद, महिला कांस्टेबल रेखा देवी सहित परिवार परामर्श कमेटी से काउंसलर क्रमशः श्रीमती डॉ विभा पुरवार, सुरेश चन्द्र जायसवाल, मो0 हनीफ, शिवकुमार गोस्वामी, रामजी गुप्ता, अंशू शिवहरे आदि सम्मानित सदस्यगणों की मौजूदगी सराहनीय रही।





