मृतक प्रसूता के परिजनों से मिली राज्य महिला आयोग की सदस्य

0
99
शोक संवेदनाएं व्यक्त कर, दिया सख्त कार्यवाही का भरोसा

ललितपुर। पहली मार्च को मेडीकल कॉलेज के महिला अस्पताल में अवैध सुविधा शुल्क न देने के कारण उपचार न मिलने से हुये गर्भवती महिला की मौत के मामले में बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने मृतका के घर पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान आयोग सदस्य ने परिवार के बीच पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढ़ांढ़स बंधाया। मौके पर आयोग सदस्य ने मृतका के परिजनों को निजी तौर पर आर्थिक सहायता भेंट करते हुये कहा कि पूरे प्रकरण की जांच उच्च स्तर से की जा रही है, जिसमें जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेंगे, उसमें सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए शासन स्तर से संचालित योजनाओं का लाभ मृतका के बच्चे को दिलाया जायेगा। इसके अलावा शासन की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता भी दिलाने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दो मिनिट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामनाएं भी की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here