मेलोरा ने लखनऊ में खोला अपना 29वां एक्सपीरियंस सेंटर

0
270

 

ब्राण्‍ड का लक्ष्‍य अगले 5 वर्षों में 400 से ज्‍यादा स्‍टोर्स खोलना है

लखनऊ : भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे डी2सी ब्राण्‍ड्स में से एक, मेलोरा ने आज लखनऊ में अपना एक्‍सपीरियेंस सेंटर खोलने की घोषणा की। इसके साथ भारत के व्यस्त आभूषण बाज़ार के केंद्र में इसकी उपस्थिति और मजबूत हो गई है। इस स्‍टोर का उद्घाटन 16 अक्‍टूबर, 2023 को मेलोरा की फाउंडर और सीईओ, सुश्री सरोजा येरामिल्‍ली की उपस्थिति में हुआ।

मेलोरा भारत के लोगों की सोने और हीरे के जेवरों की समझ और खरीदारी में क्रांति लाने में सबसे आगे रहा है। कंपनी आधुनिक, हल्‍के और फैशन के मामले में आगे रहने वाले डिजाइनों की पेशकश करती है, जो आज के उपभोक्‍ताओं की ज़रुरत पूरी करते हैं। पूरे भारत में पहले से 28 एक्‍सपीरियेंस सेंटर्स के सफल परिचालन के साथ, लखनऊ में यह 29वाँ नया स्‍टोर बहुमूल्‍य आभूषणों को ज्‍यादा सुलभ और स्‍टाइलिश बनाने के लिये ब्राण्‍ड के मिशन में एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर है। उसकी सोने और हीरे की 70% से ज्‍यादा आभूषण 50,000 रूपये से कम कीमत की है। ब्राण्‍ड अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए खरीदारी के कई माध्यम उपलब्ध कराता है और हर हफ्ते 75 से ज्‍यादा नये डिजाइन लॉन्‍च करता है। इस तरह से ग्राहकों को ताजा ट्रेंड्स की जानकारी मिलती रहती है।

प्‍लॉट नंबर24, शाहजाफ रोड, लखनऊ में स्थित यह एक्‍सपीरियेंस सेंटर नये जमाने के खरीदारी के अनुभव का वादा करता है। यहाँ आने वाले लोग मेलोरा के कलेक्‍शंस खोज सकते हैं। यहाँ सोने और हीरे के नवीनतम फैशन के आभूषण है, जिनमें रोज पहनने के लिए 18,000 से अधिक विशिष्ट और आधुनिक डिजाईनों में से मनपसंद चुनाव किया जा सकता है।

ब्राण्‍ड ने पिछले साल की तुलना में उल्‍लेखनीय विकास किया है और यह वृद्धि जारी रहने की अपेक्षा है, जैसा कि अगले 5 वर्षों में कंपनी ने 400 से ज्‍यादा स्‍टोर्स खोलने की योजना बनाई है। मेलोरा ने 10,000 से कम से लेकर 1 मिलियन से ज्‍यादा की आबादी वाले 3000 से अधिक शहरों, कस्‍बों और गाँवों में आपूर्ति करते हुए पूरे देश पर अपनी छाप छोड़ी है। मेलोरा ने अब 100 मिलियन डॉलर का एआरआर दर्ज कर लिया है और इसका लक्ष्‍य अगले 5 वर्षों में बिक्री में 1 बिलियन डॉलर तक पहुँचना है।

लॉन्‍च के मौके पर मेलोरा की फाउंडर एवं सीईओ, सुश्री सरोजा येरामिल्‍ली ने कहा, “ज्‍वैलरी के बारे में जो सोच है, उसे नए सिरे से पेश करने के हमारे मिशन के अनुरूप, मुझे लखनऊ में हमारे 29वें एक्‍सपीरियेंस सेंटर के लॉन्‍च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमारा मानना है कि ज्‍वैलरी के हर पीस से एक अनोखी कहानी बयाँ होनी चाहिए और यह नया सेंटर इसी धारणा को साबित करता है। यह रिटेल स्‍पेस के पारंपरिक सोच से अलग है और स्‍टाइल एवं फैशन के गलियारों के जरिए अभिनव एवं शानदार सफर की पेशकश करता है। मेलोरा में हम समझते हैं कि हमारे ग्राहक केवल ज्‍वैलरी की तलाश नहीं करते वे फैशन को लेकर उत्‍साही हैं और अंतर्राष्‍ट्रीय फैशन के लेटेस्‍ट ट्रेंड्स के साथ-साथ चलना चाहते हैं। इस आकांक्षा को पूरा करने के लिए, हमारे पास विशेष रूप से तैयार हमारे स्‍टोर्स हैं। हमारी अटूट प्रतिबद्धता सभी के लिए सुलभता सुनिश्चित करते हुए फैशन-फॉरवर्ड ज्‍वैलरी को लोक‍तांत्रिक बनाने में निहित है।”

मेलोरा के एक्‍सपीरियेंस सेंटर में ग्राहक डिजिटल चेकआउट के साथ बिना किसी परेशानी के खरीदारी कर सकते हैं। स्‍टोर ब्लिस बार से लैस हैं जहां महिलायें अपने दोस्‍तों के साथ आ सकती हैं, मेलोरा की नई ज्‍वैलरी को आजमा सकती हैं या फिर हाल के ट्रेंड्स के बारे में भी जान सकती हैं।

मेलोरा की सफलता की गाथा शानदार रही है। इसने पिछले साल की तुलना में तेज बढ़त बनाई है और आने वाले त्‍यौहारों के सीजन को लेकर उत्साहवर्द्धक संभावनाएं हैं। इस ब्राण्‍ड ने भारत, यूएई, यूएसए, यूके और यूरोप में अपनी मौजूदगी दर्ज की है। मेलोरा का राजस्‍व अभी 350 करोड़ है और उसका लक्ष्‍य है अगले 5 वर्षों में 1 बिलियन डॉलर की कंपनी बनना।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here