महफ़िल ए जश्ने सुल्ताने असरे रवां का इन्ऐक़ाद

0
1035

 

लखनऊ महफ़िल ए जश्ने सुल्ताने असरे रवां का इन्ऐक़ाद बड़ी धूमधाम से किया गया।
महफ़िल की निजामत जनाब अहमद रजा बिजनौरी और जनाब क़सीम आजमी ने की।

लखनऊ।  महफिल की सदारत मौलाना मोहम्मद इसहाक रिजवी ने की। खिताबत के फराइज मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नकवी ने अंजाम दिए।
महफिल में मेहमान ए खुसूसी के तौर पर जनाब रजा शाकरी, अल मुस्तफा यूनिवर्सिटी, मौलाना असगर मेहंदी , मौलाना मोहम्मद मूसा, मौलाना गजनफर नवाब , मौलाना शहनवाज , मौलाना अबू इफ़्तेखार जैदी और दीगर ओलामा मौजूद रहे।
महफिल में कलाम पेश करने वाले शोअरा में जनाब गजनफर अली सेथली , जनाब खतीब इलाहाबादी , जनाब नय्यर जलालपुरी , जनाब शरर नकवी , जनाब आजम सुल्तानपुरी , जनाब मारूफ़ सिरसवी , जनाब कलीम असगर बिजनौरी , जनाब शकील उतरौली , जनाब नासिर जरवली , जनाब एजाज ज़ैदी लखनवी, जनाब कल्बे अब्बास नकवी , जनाब मीर शरफ बकरी , जनाब नजफ आब्दी के नाम काबिले जिक्र हैं।
महफिल के आखिर में मौलाना मूसा रिजवी ने अलविदाई तकरीर की और दुआइया कलमात से नवाज कर शुक्रिया अदा किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here