दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

0
265

जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई है। महज 6 माह पूर्व व्याही गई 21 वर्षीय रौशन आरा की हत्या से उसके मायके कोटवा के खजुरिया में कोहराम मचा है।

मृतिका जसौली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य की चचेरी बहन थी। मृतका के पिता खजुरिया निवासी मो. मोतीउल्लाह ने पुत्री की हत्या मे दामाद मो.दानिश,समधी मुर्तुजा अली सहित चार लोगो को आरोपित करते हुए मेहसी थाना में आवेदन दिया है।बताया है कि विगत वर्ष 15 दिसंबर 2023 को अपनी 21 वर्षीय पुत्री रौशन आरा की शादी मेहसी थाना के बहादुर पुर गांव निवासी मो. मुर्तुजा अली के पुत्र मो. दानिश के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया था। जिसके शादी में लगभग 15 लाख रुपये खर्च किया था।कुछ दिन बाद से ही मेरी बेटी पर 10 लाख रुपये और दहेज में मांगने का दबाव बनाया जाने लगा। नही देने पर हत्या करने या घर से भगा देने की धमकी दी जाती थी। 18 जुलाई की सुबह बेटी ने फोन करके बताया कि दहेज के लिए मेरे साथ मारपीट की गई है और घर के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे है।शुक्रवार की देर शाम में फोन आया की आपकी बेटी की हत्या कर घर के सभी लोग फरार हो गए हैं।

सूचना के बाद जब पिता सहित अन्य परिजन मेहसी पहुंचे तो देखा की विवाहता का शव बरामदे पर पड़ा है,और सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए थे। स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही शव जैसे ही मृतका के मायके खजुरिया पहुंचा गांव में कोहराम मच गया। रौशन आरा की मां सहित घर के कई लोग रोते बिलखते बेहोश भी हो जा रहे थे। बताते हैं कि परिवार की लाडली रही रौशन को इस तरह से मार देने की घटना से पूरा खजुरिया गांव मर्माहत है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here