अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेगा लिगल सर्वीस कैम्प का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अशोक कुमार यादव के निर्देशन पर आज लीगल सर्विस डे के अवसर पर आदिवासी इंटर कॉलेज सिल्थम, सोनभद्र में किया गया । मेगा विधिक शिविर के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विनय कुमार सिंह ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत मे संविधान की कल्पना समता मूलक समाज के लिए की गई है।इसमें समान शिक्षा,बराबरी व उनके विधिक अधिकारों के बारे में बताया गया है। साथ ही बताए की मेगा कैम्प का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में संचालित शाशन की विभिन्न योजनाओ से आम नागरिकों को अवगत तथा लाभान्वित कराना है।उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को साक्षर होना है शिक्षा के अभाव में व्यक्ति को उसके अधिकारों की जानकारी नही मिल पाती है।
वही सदर तहसीलदार श्री सुनील कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही राजस्व सहित कई जानकारी देते हुए कहे कि शिक्षित और साक्षर में अंतर है इसलिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।
क्योंकि शिक्षा से व्यक्ति मजबूत समाज व राष्ट्र की स्थापना करता है।विद्यालय के प्रबंधक पंडित आत्मानन्द मिश्रा ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो में अदिवादियो के बच्चो को शिक्षित करने के लिए संकल्पित है। मेगा शिविर में खण्ड विकास अधिकारी चतरा श्री अरुण कुमार जौहरी, पैरालीगल वॉलिंटियर्स राजन चौबे, प्रधानाचार्य हरिशंकर मिश्रा, मुन्ना धांगर समेत कई लोग उपस्थित रहे।
Also read