सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

0
566

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

हमीरपुर :नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा की मौजूदगी में समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व एसडीएम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की कार्यकुशलता, दक्षता और सजगता अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसमें छोटी से छोटी खामियों को भी नजर अंदाज न किया जाए तथा राज्य निर्वाचन आयोग के जो दिशा निर्देश हैं उनका पूर्णतः पालन कराया जाए। उन्होंने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाय । अपने-अपने मतदान केंद्रों की सभी मूलभूत सुविधाओं की जांच कर ली जाय। यदि मतदान केंद्रों पर किसी भी मूलभूत सुविधा का अभाव है तो तत्काल संबंधित अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उसकी पूर्ति करा ली जाए, ताकि राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं विघ्नरहित ढंग से संपन्न कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा अपने भ्रमण के दौरान मतदाताओं को मतदान करने के लिए भी जागरूक किया जाए। सभी बूथों पर साफ-सफाई दुरुस्त रखी जाए तथा बूथों के आसपास अच्छे ढंग से फॉगिंग करा दी जाए । कहा कि मतदान के दिन बूथों के अंदर भीड़ न रहे। बूथों पर लाइट / प्रकाश आदि की व्यवस्था रखी जाए। संवेदनशील / अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट ऐसे बूथों की अपने पास लिस्ट अवश्य रखे।
जिलाधिकारी ने कहा कि पोलिंग पार्टी के रवानगी के समय मतदान सामग्री प्राप्त करने के पश्चात् संबंधित कार्मिक उक्त सामग्री का मिलान चैक लिस्ट से अवश्य कर लें।इसके लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित कार्मिकों को अवश्य अवगत करा दें। यदि काई सामग्री कम है तो उसे तत्काल प्राप्त कर लें।
ज्ञात जो कि जनपद में नगर निकाय चुनाव हेतु 11 जोन, 27 सेक्टर, 86 मतदान केंद्र तथा 252 मतदान स्थल बनाये गए हैं।

इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र , एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ,समस्त एसडीएम , सेक्टर / जोनल मजिस्ट्रेट तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here