अवधनामा संवाददाता
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने का दिया निर्देश
कुशीनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु नामित किए गए प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्वों के अनुसार गुणवत्तायुक्त कार्यों के निष्पादन से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारीगण अपने जिम्मेदारियों के अनुसार कार्य का पूरी संवेदनशीलता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा की सभी नोडल अधिकारी अपने से संबंधित आवंटित निर्वाचन संबंधी संपूर्ण कार्यों के क्रियान्वन हेतु पीपीटी बनाकर शुक्रवार के बाद बारी बारी से मेरे समक्ष प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को सभी कॉलेज एवं विद्यालयों में लगे वाहन की सूची भी 2 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने तथा बीएसए को गर्भवती एवं गंभीर रोग से पीड़ितों की सूची भी बनाने के निर्देश दिए। सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित वाहनों की भी सूची उपलब्ध कराएंगे। जनपद में 1480 मतदान केंद्रों के अंतर्गत 2633 मतदेय स्थल (बूथ) बनाये गए हैं। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए। मतदाता जागरूकतापरक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। सभी अधिकारियों का नैतिक दायित्व है कि अपनी-अपनी निर्धारित निर्वाचन ड्यूटी के अनुसार समय रहते पूरी तरह से अपने कार्यों से भली भांति परिचित होते हुए सम्पूर्ण तैयारी बना लें, जिससे कार्य के दौरान असहज स्थिति न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्य के संबंध में तत्काल कार्रवाई प्रारंभ करते हुए अपने कार्य को पूर्ण कराएं ताकि चुनाव के दौरान समस्त चुनाव के कार्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप समय के साथ संपन्न हो सकें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए समस्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्व के अनुसार एक-एक कर विस्तार से बताया। अधिकारियों से विगत चुनाव के दौरान उनके कार्य अनुभव के बारे में भी जानकारी ली। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों को उनके विभागीय कार्यों के अनुरूप दी गयी जिम्मेदारियों से सम्बंधित समस्त तैयारियां पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं, जिससे त्रुटि की सम्भावना न रहे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान/मतगणना कार्मिक, ईवीएम, लेखन सामग्री, डाक मतपत्र, कन्ट्रोल रूम का संचालन, एमसीएमसी, स्ट्रॉग रूम, खान-पान, टेन्ट फर्नीचर, सूचना का आदान-प्रदान, दूरसंचार की व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था आदि से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाओं पर अबतक की गई तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।