मतदेय स्थलो के सम्भाजन के सम्बन्ध में डीएम के संग की बैठक

0
58

 

 

अवधनामा संवाददाता

 

लखीमपुर खीरी .मतदेय स्थलो के सम्भाजन के सम्बन्ध में गुरुवार को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में डीएमध्जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने माण् सदस्य लोकसभाध्विधानसभाए सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलए जनपद खीरी संग बैठक की डीएम ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारीए उप्रए लखनऊ के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापनध्सम्भाजन के उपरान्त मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये जनपद.खीरी में अवस्थित सभी आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा.137.पलियाए 138.निघासनए 139.गोला गोकरननाथए 140.श्रीनगर;अजाद्धए 141.धौरहराए 142.लखीमपुरए 143.कस्ता ;अजाद्धए 144.मोहम्मदी के मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन 22 अगस्त 2022 को कराया जा चुका है। इस सम्बन्ध में उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि मतदेय स्थलों की सूची पर यदि कोई व्यक्ति अपना सुझाव या आपत्ति प्रस्तुत करना चाहता है तो वह 02 सितंबर की पूर्वान्ह तक अपने सुझाव या आपत्ति सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की तहसील कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालयए खीरी में दे सकते हैए जिससे प्राप्त सुझाव एवं आपत्तियों का निस्तारण कराते हुये मतदेय स्थलों को अन्तिम रूप दिया जा सके एडीएमध्डिप्टी डीईओ संजय कुमार सिंह ने मतदेय स्थलो के सम्भाजन के सम्बन्ध में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी जरूरी जानकारी दी। बैठक में विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थीए सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजयए भाजपा से रामजी मौर्यएराष्ट्रीय लोकदल से पंण् शिव प्रसाद द्विवेदीए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राजेंद्र गुप्ताए बसपा से उमाशंकर गौतमए लोण्वाण् समाजवादी पार्टी से रियाजुल्ला खानएसीपीआईएम से बीपी यादवए कम्युनिस्ट पार्टी से मनजीत वर्माए उप जिलाधिकारी सदर श्रद्धा सिंहए एसडीएम धौराहरा धीरेंद्र सिंह तहसीलदार मितौली अनीता यादवए सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दल के प्रतिनिधिए निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here