Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeईट भट्ठा निर्माता संघ हमीरपुर के साथ बैठक

ईट भट्ठा निर्माता संघ हमीरपुर के साथ बैठक

अवधनामा संवाददाता हिफजुर-रहमान
हमीरपुर : दिनांक 13.05.2022 को ईट भट्ठा निर्माता संघ हमीरपुर के साथ बैठक का आयोजन कार्यालय डिप्टी कमिश्नर राज्य कर, हमीरपुर में किया गया।
बैठक में ईट भट्ठा के सम्बन्ध में दिनांक 01.04.2022 से लागू किये गये जी०एस०टी० के नये प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गयी। बताया गया कि दिनांक 01.04. 2022 से ईट भटट्ठा निर्माताओं के लिये समाधान योजना समाप्त कर दी गयी है। जो भी व्यापारी समाधान के अन्तर्गत कार्य कर रहे है उन्हें समाधान से बाहर आ कर नियमित व्यापारी के रूप में कार्य करने के लिये कहा गया है। अध्यक्ष, ईट भट्ठा निर्माता संघ हमीरपुर द्वारा भट्ठों को समाधान योजना से बाहर करने तथा सतत सहयोग के लिये आश्वासन दिया गया।
बैठक में डिप्टी कमिश्नर  जयसेन, असिस्टेन्ट कमिश्नर खण्ड-1, हमीरपुर  रामनरेश सिंह, असिस्टेन्ट कमिश्नर खण्ड- 2. हमीरपुर  मुखत्यार सिंह,  अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष, ईट भट्ठा निर्माता संघ हमीरपुर,  आबाद अहमद, महामंत्री, ईट भट्ठा निर्माता संघ हमीरपुर, एवं श सगीरउददीन उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular