अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर :अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल पांडेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियो का नाम मतदाता सूची में दर्ज होंना चाहिए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए ,इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए।मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोगों का आधार लिंक करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। जनपद के लिंगानुपात के अनुसार महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष प्रयास किया जाए। इसके अलावा दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं पर विशेष फोकस किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उसकी छोटी-मोटी त्रुटियों को दूर करने हेतु हर संभव प्रयास किया जाए। कहा कि यह कार्य निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण घटक है। मतदाता सूची में जितनी शुद्धता होगी उतना ही अच्छा मतदान संपन्न होगा ,अतः सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा इसकी शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए सभी एसडीएम द्वारा अपने स्तर से बीएलओ के साथ बैठक कर उनको इसकी बारीकियों के बारे में भली भांति अवगत करा दिया जाए। मतदाता सूची में नए नाम सम्मिलित करने हेतु तथा डिलीट करने हेतु नियमानुसार कार्य किया जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में सम्मिलित होने से वंचित नहीं होना चाहिए। जिन बूथों पर सबसे कम मतदान हुआ है वहां की वोटर लिस्ट की शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्थानीय/ संबंधित क्षेत्र का कोई भी महत्वपूर्ण / गणमान्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराए जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है । इसके अंतर्गत 4 व 5 नवंबर 2023, 25 व 26 नवंबर 2023 तथा 2 व 3 दिसंबर 2023 को विशेष अभियान तिथियां भी निर्धारित हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
ज्ञात हो कि मतदाता सूची पुनरीक्षण की विशेष अभियान की तिथियो में जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ तथा मतदान केंद्रों पर पदाभिहित अधिकारी उपस्थित रहकर जन सामान्य से इस हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व ,एडीएम न्यायिक डॉ नागेन्द्र नाथ यादव ,एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ,समस्त एसडीएम, तहसीलदार तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।