राजनैतिक दलों व निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को रेट सूची उपलब्ध कराने के सम्बंध में बैठक

0
155

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर :सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर एस. के. शुक्ल ने बताया कि 47-हमीरपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देषानुसार राजनैतिक दलों व निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को उपलब्ध कराने के दृष्टिगत खान-पान की सामग्रियों, वाहनो को किरायों पर लेने ,टेण्टेज सामग्री, समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों व लेखन सामग्री आदि की सामग्रियों का विवरण दरों सहित तैयार कर रेट लिस्ट प्रस्तुत करने हेतु गठित कमेटी की उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी हमीरपुर (वि0रा0) की अध्यक्षता में बैठक दिनांक-10.01.2024 को अपरान्ह 12.00 बजे की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार तैयार करने के निर्देष दिये , इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी, हमीरपुर , सहा. सम्भागीय परिवहन अधिकारी, हमीरपुर , डिप्टी आर.एम.ओ. हमीरपुर, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, हमीरपुर, सहायक कोषाधिकारी उमेष गुप्ता व लेखाकार प्रेमी, जिला प्रबन्धक पीसीएफ हमीरपुर, जिला सूचना अधिकारी कार्यालय प्रतिनिधि, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन कार्यालय के कनिष्ठ/वरिष्ठ सहायक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here