अन्ना गौवंश आश्रय स्थल के संचालन व प्रबंधन के संबंध में बैठक सम्पन्न

0
756

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

हमीरपुर : जनपद के अन्ना गौ आश्रय स्थलों के प्रबंधन ,संचालन एवं भरण पोषण के संबंध में एक आवश्यक बैठक गौवंश संरक्षण हेतु जनपद के नोडल अधिकारी/ विशेष सचिव दुग्ध विकास श्री राम सहाय यादव एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रमेश चंद्र की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।

बैठक में नोडल अधिकारी ने कहा कि शत प्रतिशत अन्ना गौवंशो का गौशालाओं में संरक्षण किया जाय । सभी गौशालाओं में चारा पानी भूसा आदि की समुचित व्यवस्था रखी जाए। गौशालाओं में सभी कार्यों का समुचित अभिलेखीकरण कर उसे संरक्षित रखा जाए । लोगों को भूसा दान करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए तथा भूसे आदि की खरीद भी कर ली जाए। कहा कि किसी भी दशा में अन्ना गौवंश सड़कों पर इधर-उधर नहीं घूमे। अन्ना गौवंशों के लिए हरा चारा देने के लिए चारागाहों का विकास किया जाए। तथा चारागाहों को विकसित कर गौशालाओं से सम्बद्ध किया जाय। सहभागिता योजना में सुपुर्द किये गए गौवंशों का समय से सत्यापन कर उनका भुगतान किया जाय।

इस मौके पर समस्त एसडीएम, तहसीलदार, समस्त बीडीओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here