ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

0
65

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिले के ब्लॉक जखौरा के ग्राम पंचायत महरौनी खुर्द में यूनोप्स के सहयोग से जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम कार्ययोजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यूनोप्स के जिला सलाहकार जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि इस बैठक के माध्यम से जी.पी.डी.पी. से छूटे कार्यो को चिन्हित कर ई-स्वराज पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा। साथ में आये ग्राम पंचायत अधिकारी उमा शंकर राजपूत ने ग्राम कार्ययोजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। यूनोप्स द्वारा जखौरा ब्लाक के 10 गांव को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन गांव में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को जल जीवन मिशन से सम्बन्धित 8 मॉडूल पर प्रशिक्षित किया गया है। उसी के तहत पानी समिति अपनी कार्ययोजना की समीक्षा कर रही है और आगामी बर्षो में कार्ययोजना के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता के कार्यो को करती रहेगी। बैठक में सभी लोगों द्वारा तय किया गया कि हम लोग प्रत्येक परिवार में 100 प्रतिशत नल कनेक्शन करवायेंगे और ग्रेवाटर प्रबंधन, जल संरक्षण आदि सभी मुददों पर कार्य किया जायेगा। बैठक में ग्राम प्रधान, उमा शंकर राजपूत सचिव, राजस्थान हूमन केयर फाउण्डेशन से ओमकार सोलंकी, मनोज कुमार, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here