ललितपुर। बार भवन तालबेहट में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार और संगठन के कार्यों से अवगत कराया गया। इस दौरान तहसील इकाई का सर्वसम्मति से गठन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार अजय उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में उपजा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अजय उपाध्याय ने कहा कि पत्रकार समाज और प्रशासन की बेहतर कड़ी बने। समाज में अपने को बेहतर साबित करें और सेवक की भूमिका में जन सरोकारों को प्रशासन तक ले जाए। जिला संरक्षक सुनील त्रिपाठी ने तहसील इकाई के गठन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि तहसील पदाधिकारी एकजुट रहकर अपने साथियों का सहयोग और समर्थन करें। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से तहसील संरक्षक महेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, नरेन्द्र दीक्षित, तहसील अध्यक्ष पद पर अजय बुन्देला नन्हे, महामंत्री प्रमोद बबेले, उपाध्यक्ष कुलदीप पटैरिया, राहुल सैनी बांसी, मंत्री संजय नामदेव,कोषाध्यक्ष संजय बिलगैंया, तहसील मीडिया प्रभारी एड.रामरतन कुशवाहा मनोनीत किए गए। शेष कार्यकारिणी के शीघ्र गठन के निर्देश दिए गए। बैठक में विनोद सुडेले, सुरेन्द्र पस्तोर, देवेन्द्र सिंह यादव, सौरभ जैन, राम लखन बार, बलवंत सिंह, बृजेश पस्तोर, सोनू चौबे, राम अवतार समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे। सभी मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहना कर स्वागत किया गया। संचालन मनोज तिवारी और आभार गोपाल सोनी ने किया।
यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न उपजा की तहसील इकाई की घोषणा अध्यक्ष अजय बुन्देला और महामंत्री प्रमोद बने
Also read