जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक सम्पन्न

0
294

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न पैरामीटर में प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग को कार्य प्रणाली में सुधार करने के निर्देश दिए। कहा कि योजनाओं/ कार्यक्रमों में अपेक्षित सुधार न करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । विभाग को जो दायित्व दिए गए हैं उनका सही ढंग से निर्वहन किया जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव के दृष्टिकोण से सभी विद्यालयों में आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं यथा पेयजल शौचालय लाइट फर्नीचर जैसी व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शत प्रतिशत विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए तथा विद्यालय में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए । स्कूलों की छोटी-मोटी कमियों को दूर किया जाए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्धारित 19 पैरामीटर यथा पुरुष व महिला हेतु अलग-अलग शौचालय , टाइलीकरण आदि पैरामीटर में प्रभावी ढंग से प्लान बनाकर सभी स्कूलों में इनकी उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विकासखंड स्तरीय टास्क फोर्स की नियमित रूप से बैठक आयोजित किया जाय। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही की जाय। बीएसए व एबीएसए द्वारा स्कूलों का अच्छे ढंग से पर्यवेक्षण किया जाय।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला , बीएसए आलोक सिंह, पीडी साधना दीक्षित, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here