राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना विधानसभा मोहम्मदी की बैठक हुई संपन्न

0
71

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी.खीरी. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना विधानसभा मोहम्मदी की बैठक नगर के स्वामी रामाश्रम इंटर कॉलेज में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करणी सेना के जिलाध्यक्ष आशीष भदौरिया ने की।जिला अध्यक्ष आशीष भदौरिया ने क्षत्रिय हितों के संबंध में चर्चा कीए समाज को संगठित होने के लिए आग्रह कियाए बेरोजगार क्षत्रिय युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रयास पर बल दियाए गरीब व असहाय क्षत्रियों के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया साथ ही क्षत्रिय समाज के युवाओं द्वारा करी जा रही प्रतियोगिताओं की परीक्षा तैयारी हेतु निशुल्क कंपटीशन क्लासेज जैसी सेवाओं के संबंध में चर्चा की और जिला मुख्यालय पर क्षत्रिय समाज के लोगों के लिए रुकने की व्यवस्था की जानकारी उपलब्ध कराई व आगामी तिरंगा यात्रा व विशाल क्षत्रिय होली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रमों के सम्बंध में चर्चा की।जिला महासचिव शुभम चौहान ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा संगठन विस्तार हेतु विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई व सफल कार्यक्रम का संयोजन किया। संगठन के सर्व समाज हेतु प्रतिबद्धता एवं उत्कृष्टता को देखते हुए सैकड़ो नए सदस्यों ने सदस्यता भी ग्रहण की। करणी सेना के जिला सचिव शुभम सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया कि करणी सेना जिले के हर वर्ग की सहायता हेतु हमेशा उपलब्ध है।कोई भी ज़रूरतमंद करणी सेना से सम्पर्क कर सकता है । हर संभव प्रयास उसके विषय को देखते हुए किये जायेंगे । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह व जयदेव सिंह राठौड़ए जिला महासचिव शुभम चौहान ए इंद्र बहादुर सिंहए जिला संगठन मंत्री रंजीत सिंहए जिला मंत्री सौरभ सिंहए जिला मंत्री उत्तम वीर सिंह तोमरए गोला विधानसभा अध्यक्ष जय प्रताप सिंह ; जिम्मी द्ध ए युवा जिला मंत्री नीरज भदौरियाए सदर विधानसभा उपाध्यक्ष अनुज सिंह तोमर ए सदर विधानसभा अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विशेष चौहानए युवा प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष राजवीर सिंह भदौरिया ए नीरज सिंहए मनीष सिंहए विकास राठौड़ए अभय प्रताप सिंह ए भानु प्रताप सिंह ए मंगल सिंह ए संजेश सिंह सहित तमाम क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here