अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़ । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु,स्वः रोजगार बन्धु,एकल मेज व्यवस्था,औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त लम्बित आवेदन को समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आक्सीजन प्लान्ट एवं अन्य उद्योगों को निर्धारित मानक के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाध्मुख्यमंत्री रोजगार योजनाध्एक जनपद एक उत्पाद योजना, पं0 दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित आवेदनों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि उनके सुझावध्प्रस्ताव को संज्ञान में लेकर शीर्ष प्राथमिकता पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग एसएस रावत सहित संबंधित अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।