अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर : जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता भारत मिशन ग्रामीण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी बताया कि तरल अपशिष्ठ प्रबंधन एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन हेतु कार्ययोजना, एस0बी0एम0 फेज-2 के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष फीडिंग,धनराशि आवंटन प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त एवं निर्माण व जिओटैग,सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं सामुदायिक शौचालयों को स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की तैनाती व भुगतान,स्वच्छभारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबधन हेतु प्रचार प्रसार कराये जाने कार्ययोजना, चयनित ग्रामों में गोबरधन बायोगैस संयन्त्र की स्थापना, विकास खण्डों में प्लास्टिक संग्रह स्थल स्थापना आदि बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी। जिसपर जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, तथा शासन की मंशा के अनुरूप दिए गए लक्ष्यों को गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रबंधन संबंधी कार्यो में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों को अनिवार्यतः क्रियाशील रखा जाए तथा वहाँ पर नियमित रूप से केयरटेकर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है अतः इस प्रकार के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति की जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रबंधन यूनिट की स्थापना हेतु जमीन का चिन्हांकन कर लिया जाए। उन्होने ग्राम पंचायतों कार्यालायों का निरीक्षण व परिसम्पत्तियों का रख रखाओं की अपील ग्राम प्रधानों से की।
जिलाधिकारी ने सभी सफाई कर्मियो को वर्दी पहनने व परिचय पत्र रखने के निर्देश
बैठक में श्री अमर सिंह ए0डी0ओ0 पंचायत को भ्रामक सूचना देने पर नियम 03 के अन्तर्गत कार्यवाही के लिए शासन को प्रेषित करने के निर्देश,सत्यप्रकाश पाण्डेय सचिव, श्री नीरज सचान सचिव को संतोष जनक जवाब न देने के कारण स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी,मुख्यचिकित्साधिकारी,डी0सी0एन0आर0एल0एम0, ए0डी0ओ0 पंचायत, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।