स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला स्वच्छता समिति व गोबरधन सेल की बैठक की गयी

0
155

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बुधवार की रात्रि में कैम्प कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला स्वच्छता समिति व गोबरधन सेल की बैठक की गयी, इस दौरान जिलाधिकारी ने पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय, ओ0डी0एफ0 प्लस की स्थिति, चयनित 15 माॅडल ग्राम की स्थितियों के प्रगति की समीक्षा खण्ड विकास अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारियों से बारी-बारी से गहनता पूर्वक समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बनाये जा रहे व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी बी0डी0ओ0 व ए0डी0ओ0 पंचायतों से ली, तो यह तथ्य सामने आया कि शौचालय के निर्माण कार्य में काफी शिथिलता व लापरवाही बरती जा रही है, जिससे निर्माण कार्य की स्थिति ठीक नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बी0डी0ओ0 व ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देशित किया कि तत्काल रूप से इस कार्य में तेजी लाया जाये, शौचालय के कार्य में जिस भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही बरती गयी है, उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाये, जिलाधिकारी ने इस कार्य के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण समय-समय पर किया जाये, जिस स्तर पर शिथिलता व लापरवाही बरती जाती है, उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही कर स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाये, अन्यथा की स्थिति में स्वयं जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालयों के संचालन की स्थिति का जायजा लिया तो पता चला कि कुछ ब्लाकों में संचालन की स्थिति ठीक नहीं है, इस कार्य में लगे डी0पी0सी0 रूचि लेकर काम नहीं करते हैं जो लापरवाही का द्योतक है, जिस पर जिलाधिकारी ने डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि इन लोगों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है, इन लोगों का कार्य ठीक नहीं है, अपने कार्य में सुधार नहीं लाते हैं तो स्पष्टीकरण देने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही की जाये, इस मौके पर जिलाधिकारी ने पेयजल समस्या सम्बन्धी बैठक करते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में जनपद सोनभद्र का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण हैंडपंप समरसेबल एवं कुएं सूख जाते हैं, जिसके लिए पूर्व में ही भूगर्भ जल के रिचार्ज की कार्य योजना बनाई गयी है, किन्तु जिला पंचायत राज अधिकारी व डी0पी0सी0 के शिथिलता बरतने के कारण इस कार्य में तेजी नहीं लाया गया है, जिस पर निर्देशित किया गया कि इस कार्य में तेजी लायी जाये, जिससे आने वाले समय में पानी की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहें और लोगों को पीने के पानी से निजात मिल सके, जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में जो बोर फेल हो गए हैं या खराब हो गए हैं उसको डिप बोरवेल रिचार्ज पीट बनाया जाये, जिससे कि बरसात का पानी बोरवेल के माध्यम से भूगर्भ जल में भेजा जा सके एवं भूगर्भ जल को रिचार्ज किया जा सके, चूंकि जनपद सोनभद्र पहाड़ी एरिया है इसलिए बरसात का पानी भूगर्भ जल को रिचार्ज नहीं कर पाता, पत्थर के नीचे के लेयर को रिचार्ज करने के लिए पानी को उसके नीचे भेजना पड़ेगा। इस दौरान गोबरधन सेल की बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गोबरधन योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में गाइडलाईन के तहत जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्राम पंचायत का चयन कर क्रियान्वयन किया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्या, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारीगण, ए0डी0ओ0 पंचायतगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here