मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की बैठक सम्पन्न

0
70

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक प्रतिनिधि एवं जिला समन्वयकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा योजनान्तर्गत हुई प्रगति के सम्बन्ध में विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों से योजना की गहन समीक्षा की गयी। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जनपद को निर्धारित लक्ष्य 700 के सापेक्ष हुई प्रगति के सन्दर्भ में जिला समन्वयकों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त ऋण आवदेन पत्रों को बैंक शाखा तुरन्त कार्यवाही करते हुये स्वीकृत उपरान्त वितरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। ज्ञात्वय है कि जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में विभिन्न विभागों को लक्ष्य निर्धारित करते हुये अधिक से अधिक आवेदन पत्र ऑनलाइन भरवायें जायें एवं बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुये स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बैंकों को निर्देशित किया कि बिना किसी कारण के कोई भी ऋण आवेदन पत्र निरस्त न किया जायें। जिलाधिकारी ने सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा उक्त योजना में अच्छा कार्य करने के लिए सराहना व्यक्त की गयी। पंजाब नेशनल बैंक, सर्व.यू.पी. ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक एवं अन्य बैकों के पास अधिक आवेदन पत्र लम्बित होने के कारण 02 दिनों के अन्तराल पर स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रतिनिधि एलडीएम, आशीष कुमार प्रथमा यू.पी.ग्रामीण बैंक, मंयक वर्मा, प्रबन्धक पंजाब एण्ड सिंध बैंक, मंयक अग्रवाल, बैंक ऑफ इण्डिया, राशू चैधरी, प्रबन्धक, आई.डी.बी.आई., नयन गौयल, प्रवक्ता सिविल इंजीनियर, राकेश त्रिपाठी डूडा विभाग, राजकुमार प्रबन्धक, केनरा बैंक, सुशील मान मुख्य शाखा बैंक ऑफ बड़ोदा, आशीष कुमार सिंह मुख्य शाखा प्रबन्धक, सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, प्रमोद कुमार तिवारी, अनुदेशक आई.टी.आई., मनीष कुमार त्रिपाठी मुख्य शाखा प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, आरिफ खान जिला कौशल प्रबन्धक, सेवायोजन अधिकारी आकांक्षा यादव, सौरभ स्वामी, रवि शर्मा अपर सांख्यकीय अधिकारी, संजय सिंह यादव सहायक प्रबन्धक, उपायुक्त उद्योग अतहर जमाल द्वारा बैठक का संचालन किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here