Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeफतेहाबाद : तहसीलों में भ्रष्टाचार का बोलबाला,बिना पैसे दिए न रजिस्ट्री न...

फतेहाबाद : तहसीलों में भ्रष्टाचार का बोलबाला,बिना पैसे दिए न रजिस्ट्री न इंतकाल: बजरंग गर्ग

व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को टोहाना में हुई। मीटिंग लेने के उपरांत पत्रकार वार्ता में बजरंग दास गर्ग कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रदेश में बिना खर्ची व पर्ची काम होने के दावे करते हैं, मगर सच्चाई उससे परे है।

हरियाणा में तहसीलों में खुला भ्रष्टाचार का बोलबाला है। तहसीलों में बिना पैसे दिए ना तो रजिस्ट्री होती है ना ही इंतकाल होता है। टोहाना तहसील में बिचौलिए छोड़ रखे हैं रजिस्ट्री व इंतकाल करवाने के खुलेआम पैसे लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी को तहसीलों में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करवा कर टोहाना सहित सभी सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में ऐसा कोई सरकारी विभाग नहीं जहां पर बिना सेवा शुल्क दिए काम हो रहे हो। सरकारी अधिकारी सेवा शुल्क लेना तो अपना जीवन सिद्ध अधिकार समझते हैं। सरकार को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए भ्रष्ट्र अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। सरकार प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाली जयपुर की कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उनसे पैसों की वसूली करनी चाहिए जबकि ढाई साल से प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपनी प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए धक्के खा रहे हैं और प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं।

बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधियों द्वारा फतेहाबाद जिले में कपड़ा व्यापारी के यहां पर फायरिंग करके 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने से हरियाणा के व्यापारियों में भय का माहौल है। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों को ना पकडऩे से व्यापारियों में रोष है। सरकार को हरियाणा में अपराध को खत्म करने के लिए पुलिस विभाग में स्पेशल फोर्स का गठन करना चाहिए। फायरिंग करके फिरौती मांगने वाले अपराधियों को उनके हिसाब से मौके पर ही पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता पवन वधवा, शहरी प्रधान राजेंद्र ठकराल, युवा प्रधान जोनी मेहता, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय महासचिव चूडिय़ां राम गोयल, अग्रवाल सभा प्रधान रमेश गोयल, अनाज मंडी प्रधान मेघराज बंसल, बाबूराम, गौरव पाहवा, दीपक सेतिया, सुमित भाटिया, साहिल बंसल, सुशील जैन आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular