कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

0
90
Meeting held under the chairmanship of District Magistrate in view of Kovid-19
अवधनामा संवाददाता
सिद्धार्थनगर। (Siddharthnagar) कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी की उपस्थिति में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार/कन्ट्रोल रूम में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि पहले की अपेक्षा कोविड-19 और भी भयानक है। यदि किसी व्यक्ति की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आती है तो उसे फार्मेट में फीडिंग करके तत्काल एमओआईसी को अवगत करायेगे। उस व्यक्ति का कान्टेक्ट लिस्ट तैयार करके सभी व्यक्तियों का टेस्ट कराये। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नही निकलेगा। बाहर से आने वाले लोगो की जनपद की सीमाओं पर वैरिकेटिंग कराकर जांच करायी जायेगी रिपोर्ट निगेटिव आने के पश्चात अपने घर जायेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में दवाओं की कमी नही होनी चाहिए। दवाओं की मांग कर ले। मोबाइल मेडिकल यूनिट चालू कराने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को एल-2 एमसीएचविंग को चालू कराने का निर्देश दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि गांव में कोविड-19 पाॅजिटिव पाये जाने पर सैनेटाइज करायें तथा नगरीय क्षेत्रों में अधिकारी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सैनेटाइज करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानदारों द्वारा यदि बिना मास्क पहने ग्राहको को सामान की विक्री किये जाने पर महामारी एक्ट के अन्तर्गत जुर्माना लगाया जायेंगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्त, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा इन्द्र विजय विश्वकर्मा, पीडी सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डीसी एनआरएलएम योगेन्द्र चन्द्र भारती, डा. सौरभ चतुर्वेदी, डा. प्रशान्त अस्थाना तथा सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here