वर्षाकाल वृक्षारोपण,2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में की गयी बैठक, विभागवार पौध रोपण हेतु लक्ष्य किया निर्धारित

0
282

अवधनामा संवाददाता

वृक्षारोपण अभियान-2024 के तहत सभी विभाग ससमय सभी आवश्यक कार्यवाही निर्धारित समय अवधि में कराये पूर्ण-मुख्य विकास अधिकारी

सोनभद्र/ब्यूरो मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद सोनभद्र में वर्षाकाल वृक्षारोपण,2024 के लिए विभागों हेतु निर्धारित लक्ष्य आवंटन सम्बन्धी व पर्यावरण संतुलन बनाये रखने सम्बन्धी में आवश्यक बैठक की, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पौधों के प्रजातिवार, भूमि के स्वामित्व के अनुसार विवरण, स्थापित किये जाने वाले ग्राम वन का विवरण, पौध आपूर्ति का स्रोत आदि बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान उन्होंने वर्षाकाल वृक्षारोपण,2024 के लिए विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौध रोपण कराने के लिए भूमि का चयन, पौधों की प्रजाति का चयन आदि तैयारी करने के निर्देश दिये सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये, ताकि पौध रोपण के समय किसी प्रकार की समस्या न होने पाये और शत-प्रतिशत वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाया जा सके। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी पौध रोपित किये जायेंगें, वह पौध वन विभाग से लिया जायेगा किसी अन्य के स्तर से नहीं लिया जायेगा, इसके लिए वन विभाग अपनी पूरी तैयारी करना सुनिश्चित कर लें। वर्षाकाल वृक्षारोपण,2024 के लिए जनपद के 27 विभागों में कुल 1 करोड़ 23 लाख 93 हजार 779 पौध रोपण लक्ष्य निर्धारित करते हुए विभागों को आवंटित किया गया है, उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारण में किसी तरह की समस्या हो तो सम्बन्धित वन विभाग से समन्वय स्थािपत करते हुए लक्ष्य में सुधार करा लिया जाये, ताकि पौध रोपण के दौरान किसी प्रकार की समस्या न होने पायें। इसी प्रकार से मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक की, बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने ठोस अपशिष्ट जमाव केन्द्र स्थापना (Solid waste deposition center Establishment) के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की, तो अधिशासी अधिकारी पिपरी द्वारा अवगत कराया गया कि कतिपय नगर पंचायतों/नगर पालिकाओं में ठोस अपशिष्ट जमाव केन्द्र की स्थापना की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठकों में नगर पंचायत/नगर पालिकावार उपरोक्त बिन्दुओं पर किये गये कार्यो के सम्बन्ध में सम्पूर्ण विवरण की साथ उपस्थित रहेंगें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जायें। बैठक में निर्देशित किया गया कि समय से कार्ययोजना बनाकर सरकारी/प्राइवेट चिकित्सालयों के जैविक अपशिष्टों का एकत्रीकरण एवं निस्तारण करने किया जाये, निर्धारित मानदण्डों को पूरा कराने हेतु उ0प्र0प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा समय-समय पर जल निकायों की निगरानी करने एवं 20 औद्योगिक इकाईयों द्वारा उत्सर्जित खतरनाक अवशिष्ठ का निस्तारण कराया जाये, E-Waste Management Rules 2016 के अनुसार E-Waste Management रिपोर्ट भरने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किया जाये तथा इस कार्य में किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जायें। बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी ओबरा श्री अनुराग प्रियदर्शी, प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र श्री कुंज मोहन वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी चुर्क श्री विनीत कुमार, उप निदेशक कृषि, ए0सी0एम0ओ0, ए0डी0पी0आर0ओ0 सुश्री सुमन पटेल, ई0ओ0 पिपरी, श्री जिम्मेदार दास आशुलिपिक, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह शिरोही सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here