अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से शुरू हो रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे भेज को लेकर तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में एक अन्तर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यूनिसेफ, और स्वास्थ्य विभाग,खाद्य एवं रसद विभाग, नगरपालिका, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के जिम्मेदार मौजूद रहे।
एसडीएम राजेश कुमार को अध्यक्षता में तहसील सभागार में सितंबर माह की 11-16तारीख तक चलने वाले मिशन इंद्रधनुष अभियान पांच के दूसरे भेज को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों को बारह प्रकार की बीमारियों जैसे रतौंधी, टीबी, गलाघोंटू, कालीखांसी निमोनिया आदि से बचाव के उपाय बताने के साथ ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण सहित अन्य बातों पर जोर दिया गया साथ ही अभियान से पहले शिक्षा विभाग द्वारा रैली निकालकर आमजन को जागरूक करने के लिए विभाग से अनुरोध किया गया इतना ही नहीं टीकाकरण नहीं कराने वाले परिवारों की सूची बनाने पर भी जोर दिया गया।कार्यक्रम का संचालन अब्दुल शफीक बीसीपीएम ने किया।इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा.नेहा रानी,एडीओ पंचायत अमर सिंह,पूर्ति निरीक्षक अभय उपाध्याय,जेई नगरपालिका तोताराम, यूनिसेफ से अभिषेक नामदेव,यूनिसेफ मुस्कुरा से धनश्याम,दिवाकर पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।