अवधनामा संवाददाता
अंबेडकरनगर l चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने तथा अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं, युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुंभ की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25 जनवरी, 2024 को चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ ली जाय। पूर्वान्ह में बी०एल०ओ० द्वारा बूथ पर, निर्वाचक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वी०आर०सी० पर, ई०एल०सी० पर तथा जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाय। अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले में स्थित कालेजो, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाय। इस आयोजन में छात्र/छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रतियोगिता, गतिविधियों आदि का आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए संबंधित फोटोग्राफ सीईओ, उ०प्र० की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाए। 25 जनवरी, 2024 को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस सामारोह में नये मतदाताओं को फोटो पहचान-पत्र देकर सम्मानित करे।आयोग द्वारा तैयार की गयी ई०वी०एम०वी०वी०पेट तथा पंजीकरण समावेशन इत्यादि से संबंधित फिल्म को आयोजित समारोह में दिखाये।आयोजन को सफल बनाने के लिए सिविल सोसाइटीज, नेहरू युवा केन्द्र संगठन,राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वीप कोआर्डिनेटर, एनसीसी तथा भारत स्काउट एण्ड गाइड के बॉलेन्टियर्स, मीडिया इत्यादि का पूरा सहयोग प्राप्त किया जाय।राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम को पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया जाय। जिला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर नामित आइकॅन द्वारा आडियो-वीडियो संदेश की रिकार्डिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु थीम का प्रचार-प्रसार भी कराए।महिलाओं की सहभागिता हेतु जागरूकता लाने के लिए AWW, ASHA, महिला, स्वयं सहायता समूहों, महिला ऑइकन आदि की सहभागिता सुनिश्चित करे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिनांक 25 जनवरी, 2024 को आयोजित कार्यक्रमों की फोटो एवं वीडियोग्राफी कराकर दिनांक 27.01.2024 को अनिवार्य रूपसे”[email protected]” पर अपलोड करें l बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे पी०डब्ल्यू०डी० जो पंजीकृत नहीं है को चिन्हित करे और उन्हें निर्वाचक नामावली में पजीकरण की सुविधा सुनिश्चित कराए।चुनावी प्रक्रिया में पी०डब्ल्यू०डी० की कुशल और प्रभावी भागीदारी के संबंध में आयोग /मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्गत विभिन्न निर्देशों को लागू करे।चुनाव कार्यकर्ताओं के लिए
जिले में सभी प्रशिक्षणों में पी०डब्ल्यू०डी० की विशेष जरूरतों पर संवेदनशीलता पर एक घटक शामिल करे।पी०डब्ल्यू०डी० के नामांकन और संवेदीकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करे।एक सक्रिय बाधा-मुक्त वातावरण बनाना जिसमें सुलभ पंजीकरण, सुलभ मतदान केंद्र और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान शामिल है। AC Committee on Accessible Election (ACCAE) द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर सीएसओ के क्षमता विकास के लिए कार्यशालाओं की योजना बनाए।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।