Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeमिशन वात्सल्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को भादर में हुई बैठक

मिशन वात्सल्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को भादर में हुई बैठक

मंगलवार को मिशन वात्सल्य योजना के प्रभावी कियान्वयन को विकास खण्ड भादर में ब्लॉक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक ब्लॉक प्रमुख भादर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण के एजेण्डा बिन्दु पर विकास खण्ड में सभी 06-14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा व पोषण पर विशेष ध्यान देते हुए एवं उनके सर्वांगीण विकास तथा उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उक्त के क्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी अजय कुमार द्वारा बच्चों के सर्वाेत्तम हितों के दृष्टिगत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य/कोविड, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे विस्तार से परिचर्चा की गयी तथा इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं व पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना में पेंशन का लाभ ले रही महिलाओं को उनकी फैमिली आई०डी० बनाये जाने पर जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि इस दौरान बैठक में ब्लाक प्रमुख भादर, खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड भादर, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक पंचायत अधिकारी, संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, अमेठी, गुलाब पाल आउटरीच कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई अमेठी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular