दुबौला चौराहे पर भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

0
28

दुबौला, बस्ती। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के आगामी स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को दुबौला चौराहे पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जिसमें कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष, भाजपा उपाध्यक्ष गन्ना समिति, गौर सलाहकार रेलवे बोर्ड गौर नागेंद्र सिंह सिंकू, मंडल अध्यक्ष भाजपा लवकुश शुक्ल, जिला प्रतिनिधि शैलेश पाण्डेय, मंडल महामंत्री अमर बहादुर सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य आईटी भाजपा शिवम अग्रहरी, मंडल मंत्री दुर्गेश शुक्ल, अजय सिंह, सूर्या चौहान, कृष्णकुमार वर्मा, रामचेत भारती, विष्णु यादव, लालजी शुक्ल, वासुदेव तिवारी सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान नेताओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। इस अवसर पर संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका और जनता के बीच पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से पहुंचाने पर जोर दिया गया। नेताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल नए नेतृत्व का स्वागत होगा, बल्कि पार्टी की एकता और सक्रियता का भी प्रतीक बनेगा। नागेंद्र सिंह सिंकू ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरे समर्पण के साथ जुट जाएं।

वहीं, लवकुश शुक्ल ने कहा कि नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा जिले में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। शैलेश पाण्डेय ने संगठन के स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी संभाली, जबकि अन्य नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का भरोसा दिलाया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में स्थानीय जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भाजपा का जनाधार और मजबूत हो सके। तैयारियों के तहत की लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here