कलेक्ट्रेट सभागार में नशा विरोधी जागरूकता अभियान को लेकर बैठक सम्पन्न

0
22

रेस्टोरेंटस और ढांबों पर नारकोटिक्स के पम्पलेट लगवाने के निर्देश

महोबा । जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में नशा विरोधी जागरूकता अभियान में सहभागिता, सहयोग के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी नें कहा कि जनपद में ढाबों एवं रेस्टोरेन्टस पर नारकोटिक्स के दुष्प्रभाव सम्बन्धी पम्पलेट, बैनर लगवाए जायें। नारकोटिक्स एवं अवैध शराब के अधिक से अधिक अभियोग पकडे जाए। मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण कर विक्रेताओं और फार्मेसिस्ट को निर्देशित किया जाए कि रोगियों को चिकित्सक के सुझाव पर ही ड्रग्स से सम्बन्धित दवाओं की बिक्री की जायें एवं मेडिकल स्टोर पर जागरूकता सम्बन्धी चेतावनी बैनर लगवायें जायें।उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों और कॉलेजों में नशा सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायें।

उन्होने काॅलेजों में गोष्ठी का आयोजन किये जाने पर जोर दिया। पान.मसाला एवं परचून आदि की फुटकर दुकानों पर अभियान चलाकर गांजे की बिक्री की चेकिंग की जाए। जिससे गांजा व अन्य नशे से संबंधित पदार्थाें की बिक्री पर रोक लग सके। उन्होने अस्पतालो में नशा मुक्ति संबन्धी एक हेल्प लाइन डेस्क का संचालन किए जाने के निर्देश दिए है।

एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज अभियोगों को न्यायालय द्वारा जल्द से जल्द निस्तारित कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि०ध्रा० राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र सिंह, उपजिलाअधिकारी चरखारी प्रदीप कुमार, उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद सहित अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here