अवधनामा संवाददाता
इटावा। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) रविन्द्र कुमार शशि ने बताया है की समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चयनित 42 ग्रामों में गैप फिलिंग के कार्यों को पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में गठित जिला अभिसरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 42 ग्रामों की ग्राम स्तरीय अभिसरण समिति से अनुमोदित वी.डी.पी.का अवलोकन कर समिति के सदस्यों एवं सम्बन्धित ग्रामों के ग्राम प्रधानों से पूर्व जानकारी प्राप्त की गई।प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में लाभार्थीपरक कार्यों स्वच्छ भारत मिशन योजना में 2351,वृद्धावस्था पेंशन में 190,आयुष्मान भारत में 3046, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) में 376, प्रधानमंत्री जनधन योजना के 588, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 618, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 291 लाभार्थियों को तत्काल लाभान्वित कराकर सूचना जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) के कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित विभागध्यक्षों/अधिकारियों को निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी द्वारा वी०डी०पी०में रक्षित कार्यो को पुर्नपरीक्षण कराने के लिए निर्देशित किया गया।बैठक में रविन्द्र कुमार शशि, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) नोडल अधिकारी,बृजमोहन अम्बेड उपायुक्त स्वतःरोजगार,राजकपूर सहा०अभियन्ता यू०पी०सिडको,संजीव सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी,सीमा त्रिपाठी,जिला पूर्ति अधिकारी,ललिता यादव,जिला समाज कल्याण अधिकाकरी सर्वेशचन्द्र सहायक प्रबन्धक राजू राणा डी०आई.ओ.एस, बनवारीलाल,डी०पी०आर०ओ एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।जिलाधिकारी द्वारा वी०डी०पी० के कार्यों को पुनर्परीक्षण कराने के लिए निर्देशित किया गया।