मिलें कानपुर के स्टार्ट-अप वीक्लिनिक होम्योपैथी से जो देश भर में 1 लाख से अधिक मरीज़ों को अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं

0
518

 

कानपुर: भारत होम्योपैथी के सबसे बड़े बाज़ारों में से एक है। आज हमारे देश में दुनिया के सबसे अधिक होम्योपैथिक चिकित्सक हैं। क्रोनिक बीमारियों के उपचार के लिए होम्योपैथी की मांग तेज़ी से बढ़ रही है; लोगों को किफ़ायती एवं उत्कृष्ट होम्योपैथी चिकित्सासेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में कानपुर के पति-पत्नि आलोक कटियार एवं डॉ दीक्षा कटियार ने 2019 में वीक्लिनिक होम्योपैथी की स्थापना की।
वीक्लिनिक एक स्टार्टअप है जो उच्च गुणवत्ता की व्यक्तिगत कन्सलटेशन और टेली कन्सलटेशन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक आधुनिक फिज़िकल होम्योपैथी क्लिनिक और देश भर के मरीज़ों को सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए टेलीकन्सलटेशन सेंटर की स्थापना की है। अब तक वीक्लिनिक अपने फिज़िकल क्लिनिक एवं टैली मेडिसिन के ज़रिए देश भर के 1 लाख से अधिक मरीज़ों को अपनी सेवाएं प्रदान कर चुका है और इसने 97 फीसदी मामलों में मरीज़ों को सफल उपचार उपलब्ध कराया है। अपनी इन सेवाओं के साथ उन्होंने आम जनता में अपनी विशेष ख्याति बना ली है, जो पीसीओडी/ पीसीओएस, पाईल्स (बवासीर), फिशर से लेकर आथ्राइटिस, स्पॉन्डिलाइटिस, रीनल स्टोन (किडनीमें पथरी), गठिया, पुरूषों के यौन विकार तक के लिए सफल उपचार उपलब्ध कराते हैं।
वर्तमान में वीक्लिनिक हर माह तकरीबन 9000 मरीज़ों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है, इनका कारोबार 10 फीसदी प्रति माह की दर से बढ़ रहा है। अकेले उत्तर प्रदेश में इनके 25000 से अधिक मरीज़ हैं, जिनमें से ज़्यादातर मरीज़ कानपुर और लखनऊ से हैं। हर साल कानपुर में, वीक्लिनिक™ निःशुल्क डेंगु रोकथाम शिविर का आयोजन भी करता है- जिससे अब तक 5000 से अधिक परिवारों को लाभ हुआ है।
कंपनी की उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए श्री आलोक कटियार, सह-संस्थापक, वीक्लिनिक™ होम्योपैथी ने कहा, ‘‘तकनीक उन्मुख और नए दौर का पैपरलैस संचालन हमारी विशेषता है। महामारी के बाद हमने देखा कि टैली-हेल्थ की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है, जिसके चलते हम देश भर के मरीज़ों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम हुए हैं। आज हमारे 90 फीसदी मरीज़ टेली-हेल्थ सेवाओं के द्वारा ही हमसे जुड़े हुए हैं। टेली कन्सलटेशन एवं फिज़िकल क्लिनिक के ज़रिए हम महानगरों सेलेकर दूर-दराज के गांवों जैसे उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश तक के मरीज़ों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ेगी और हम देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना विस्तार जारी रखेंगे। हमारी टीम और डॉक्टर लाखों भारतीयों को किफ़ायती एवं उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्यसेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

वीक्लिनिक होम्योपैथी अपने प्रशिक्षित एवं अनुभवी होम्योपैथ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम के साथ फिज़िकल एवं ऑनलाईन कन्सलटेशन सेवाएं उपलब्ध कराता है। आने वाले समय में कंपनी अपने साथ नए डॉक्टरों को जोड़ेगी और नई भाषाओं जैसे कन्नड में भी अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। आगामी दो तिमाहियों में स्टार्टअप ने अपने यूज़र बेस में 60 फीसदी बढ़ोतरी की योेजना बनाई है। कंपनी 2023 तक फिज़िकल क्लिनिकों के द्वारा कम से कम 3 और शहरों- लखनऊ, जयपुर और दिल्ली-एनसीआर में अपना विस्तार करेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here