अवधनामा संवाददाता
लखनऊ (Lucknow)। पुराने लखनऊ के काजमैन एरिया में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मीसम ज़ैदी ने कोरोना महामारी में एक अच्छी पहल करते हुए शहर की तमाम अंजुमनों को ऑक्सीमीटर दिया। मीसम ज़ैदी ने बताया कि अंजुमनों को ऑक्सीमीटर इस लिए दे रहे हैं कि एक अंजुमन को ऑक्सीमीटर देने से लगभग 150-200 लोगों के ऑक्सीमीटर काम आएगा।
जिससे लोगों की हार्ट बीट और पल्स रेट चेक की जा सकेगी।
इसी सिलसिले में उन्होंने अंजुमन दस्त-ए औनो मोहम्मद (टापे वाली गली) को भी ऑक्सीमीटर दिया।
इस मौके मर अंजुमन दस्त-ए औनो मोहम्मद की तरफ से मोहम्मद आलम, अदील और मोनिस मौजूद रहे।